Jan 27, 2024, 02:50 PM IST

पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की जिंदगी बदल देंगी ये 8 फिल्में, लाइफ को मिलेगी एक नई राह

Jyoti Verma

द मैन हू न्यू 3 इन्फिनिटी  एक बायोग्राफी ड्रामा है. जो कि मैथमेटिशियन श्रीनिवास रामानुजन की कहानी बताता है. फिल्म में मैथ्स के प्रति रामानुजन के जुनून और ज्ञान की उनकी निरंतर खोज को दर्शाती है, जो दर्शकों को उनकी पढ़ाई के प्रति समान जिज्ञासा और समर्पण के लिए इंस्पायर करती है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

बॉलीवुड लक्ष्य फिल्म करण नाम के एक लड़की की कहानी है, जिसे भारतीय सेना में शामिल होने के बाद जीवन में उद्देश्य और दिशा मिलती है. करण की यात्रा लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रेरित करती है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अक्टूबर स्काई  सच्ची कहानी पर आधारित है.  यह फिल्म एक कोयला खनिज के बेटे होमर हिकम की यात्रा पर है, जो स्पुतनिक से प्रेरित हो जाता है और रॉकेट बनाने के अपने सपने का पीछा करता है. फिल्म शिक्षा, दृढ़ता और अपने जुनून को आगे बढ़ाने पर महत्व देती है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

निल बट्टे सन्नाटा एक शानदार बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो कि एक सिंगल मदर की कहानी है. जो काम वाली बाई के रूप में काम करती है और शिक्षा के माध्यम से अपनी बेटी के लिए बेहतर भविष्य प्रदान करने का सपना देखती है. यह फिल्म काफी इंस्पायरिंग है. फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

आई एम कलाम एक गरीब लड़के की कहानी है जो सभी बाधाओं के बावजूद शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से इंस्पायर होता है. फिल्म सामाजिक-आर्थिक बाधाओं पर काबू पाने में पढ़ाई और दृढ़ संकल्प को लेकर है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

भारत के पटना के रहने वाले मैथ्स के टीचर आनंद कुमार के ऊपर बनी फिल्म सुपर 30 है. यह काफी इंस्पायरिंग कहानी है कि किस तरह से आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईआईटी के लिए तैयार करते हैं. फिल्म  को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ए ब्यूटीफुल माइंड फिल्म मानसिक बीमारी और पढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों का सामना करने को लेकर है. अपने शोध के प्रति नैश का समर्पण और मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की उनकी क्षमता कई परेशानियों से लड़ना सिखाती है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

12वीं फेल मनोज शर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया और कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल किया.  फिल्म काफी इंस्पायरिंग है. यह फिल्म लोगों को काफी इंस्पायर करती है. फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.