Jan 26, 2024, 11:06 AM IST

कम बजट की इन 8 फिल्मों ने लूटा दर्शकों की दिल, जानें किन ओटीटी प्लेटफार्म पर है मौजूद

Jyoti Verma

रजत कपूर द्वारा निर्देशित, "आंखों देखी" अस्तित्ववाद की खोज करने वाला एक शानदार ड्रामा फिल्म है.  4.75 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म. इसे आप ओटीटी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म मंटो लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी है. फिल्म 8 करोड़ के बजट में तैयार की गई है. यह फिल्म मंटो को समाज का दर्पण बनने वाली कहानियां लिखने के लिए सामना करने वाली समस्याओं और लिखने की आजादी के लिए उनके विद्रोह पर प्रकाश डालती है. फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

विक्रमादित्य मोटवानी की "ट्रैप्ड" 5 करोड़ के बजट में बनी एक सर्वाइवल थ्रिलर है. यह एक अपार्टमेंट में फंसे एक व्यक्ति की कहानी है. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

अनुराग कश्यप की "गैंग्स ऑफ वासेपुर" 9.2 करोड़ के बजट पर बनी एक क्राइम थ्रिलर है. यह सरदार खान और उनके परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो शाहिद खान की हत्या के लिए रामाधीर सिंह से बदला लेते हैं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बागी पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित ड्रामा "पान सिंह तोमर" 7 करोड़ के बजट पर बनी है. फिल्म एक एथलीट से विद्रोही बनने की सच्ची कहानी बताती है, जिसमें तोमर के संघर्ष को दिखाया गया है क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद चुनौतियों का सामना किया था. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर, "गेम ओवर" 5 करोड़ के बजट में बनी है. यह वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने वाले एक वीडियो गेम डिजाइनर पर बनी एक एंटरटेनिंग स्टोरी है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित, 9 करोड़ के बजट में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी ने लोगों ने खूब इंप्रेस किया था. फिल्म में विद्या बालन ने विद्या बागची की भूमिका निभाई है, जो लंदन की एक गर्भवती महिला है जो कोलकाता में अपने पति की तलाश कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई की थी. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

वहीं, बीते साल रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल ने लोगों को खूब इंस्पायर किया है. यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्रांत मैसी अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म कुल 20 करोड़ में बनी है और इसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 66 करोड़ का कलेक्शन किया था.