Nov 26, 2023, 03:53 PM IST

ये हैं भारत की 8 मेगा बजट फिल्में, 4 ने निकाला मेकर्स का दिवाला

Jyoti Verma

आमिर खान कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान एक बिग बजट फिल्म है. इसपर मेकर्स ने पूरे 310 करोड़ लगाए थे, लेकिन यह सिनेमाघरों में अपना जादू नहीं दिखा पाई. 

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम एक रोमांटिक ड्रामा थी. इस फिल्म का बजट 325 करोड़ था, लेकिन ये भी मेकर्स को ले डुबी थी.

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 350 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी. हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म जवान कुल 300 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे.

मणिरत्नम की ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन जानकारी के अनुसार 500 करोड़ में बनी थी. इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष एक बिग बजट फिल्म से, जो कि रिपोर्ट्स के अनुसार 500 करोड़ में तैयार हुई थी. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों की जमकर आलोचनाएं मिली थी. 

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर 550 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे.

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. जानकारी के मुताबिक इसका बजट कुल 570 करोड़ था.