Nov 9, 2023, 03:02 PM IST

Elvish Yadav से पहले एक विवाद ने बर्बाद किया 8 सोशल मीडिया स्टार का करियर

Anil Rajak

एल्विश यादव हाल ही में रेव पार्टी में नशे के लिए सापो का जहर सप्लाई करने के केस में फंस गए हैं. मशहूर यूट्यूबर की इस विवाद के बाद बहुत बदनामी हो रही है.

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा ने लॉकअप पर खूब नाम कमाया था. हालांकि, इस शो के बाद उनके नाम से MMS वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई. इसके बाद से उनका करियर ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा हैं. 

हिंदुस्तानी भाऊ भी अपने वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे लेकिन गालियां देकर बात करने की वजह से उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ीं.

टिकटॉक से स्टार बने आमिर सिद्दीकी 2020 में य

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी तब विवादो में आ गये थे, जब उन्होंने एक यूट्यूब विडियो में धार्मिक भावनाएं आहत की थीं और उन्हें जेल जाना पड़ा था. तब वो अपना नाम दोबारा खड़ा करने में लगे हुए हैं. 

यूट्यूबर मनीष कश्यप जो अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो बनाया था, जिसकी वजह से उन्हें जेल हो गई थी. इस विवाद के बाद लोगों ने उन पर भरोसा करना बंद कर दिया.

यूट्यूबर गौरव जोन ने एक वीडियो में अपने पालतू कुत्ते की पीठ पर हाइड्रोजन गुब्बारे बांधकर हवा में उड़ा दिया था, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और उनके खिलाफ FIR हुई थी. जेल जाने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी घट गई.

यूट्यूबर round2hell टीम के वसीम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन पर एक वीडियो में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला स्टेटमेंट देने का आरोप लगा था और उन्हें जेल हो गई थी.