Dec 23, 2023, 11:06 AM IST

रियल लाइफ किरदार निभाकर इन 9 एक्टर्स ने मचाया स्क्रीन पर गदर, जमकर लूटी वाहवाही

Jyoti Verma

 विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में 12वीं फेल में विक्रांत मैसी ने आईपीएस ऑफिसर की भूमिका अदा की थी. यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत ने अपने अभिनय से सभी को काफी इंप्रेस किया. 

फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था। शारीरिक हाव-भाव से लेकर चलने की शैली और बोली तक, विक्की ने खुद को किरदार में ढाल लिया और फिल्म में यादगार अभिनय किया.

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में रणबीर कपूर का अभिनय अब तक का उनका सबसे शानदार अभिनय है. रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल किया था और उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया है.

बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह द्वारा पेशवा बाजीराव का रोल किया गया था और उन्होंने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया था. उन्होंने पेशवा बाजीराव के रूप में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

फिल्म पान सिंह तोमर असल घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान नजर आए थे, जिन्होंने बागी पान सिंह तोमर का रोल शानदार तरीके से निभाया था.

फिल्म पद्मावत काफी विवादों में रही थी. हालांकि इस फिल्म में रणवीर सिंह ने खिलजी के रोल में जान डाल दी थी.

फिल्म जोधा अकबर एक शानदार फिल्म थी और इसमें ऋतिक रोशन का रोल बहुत अच्छा था.

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इस फिल्म के लिए सुशांत को खूब सराहना मिली थी.

फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर ने एथलीट मिल्खा सिंह का रोल अदा किया था. अपने डेडीकेशन के लिए उन्हें खूब सराहा गया था.