Oct 6, 2023, 04:01 PM IST

इन 9 सेलेब्रिटीज ने सेहत के साथ किया खिलवाड़, चुकानी पड़ी भारी कीमत

Jyoti Verma

श्रीदेवी की साल 2018 में मौत हो गई थी, जिसके बाद हाल ही में उनके पति बोनी कपूर ने खुलासा किया था, कि एक्ट्रेस अच्छा दिखने के लिए भूखे रहती थीं और जिसके कारण उन्हें बीपी लो की समस्या होती थी.

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जिस दौरान उन्हें पीसीओडी था, तब वह ज्यादा खाने लगी थी कि वह पहले से ही मोटी है. हालांकि उनकी इस गलती से उनका वजन और भी ज्यादा बढ़ गया था. 

एक्टर रणदीप हुड्डा का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने फिल्म सरबजीत के लिए 18 किलो बजन घटाया था. इस दौरान वह एक दम दुबले पतले नजर आए थे. 

वहीं, हाल ही में इमरान खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करके बायसेप बनाए थे.

मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, कि फिल्म गली गुलियां के दौरान किरदार में ढलने के लिए इतनी मेहनत कर रहे थे, कि उस दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे. जिसके कारण उन्हें ठीक होने के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी थी. 

एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वजन कम करने के लिए कई बार वो सिर्फ वॉटर डाइट पर रहती थी या फिर हर दो दिन में डाइट बदल देती थी, जिससे उनकी सेहत खराब हो गई थी.

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि फिल्म डबल एक्सएल के लिए उन्होंने गलत और अनहेल्दी डाइट को फॉलो किया था. इस दौरान उन्होंने वर्कआउट बंद कर दिया था और कुछ भी खाया करती थी. जिसके बाद उन्हें इस बढ़े हुए वजन को घटाने में एक साल का वक्त लग गया था.

राजकुमार राव ने अपनी फिल्म ट्रैप्ड के रोल की डिमांड के लिए एक्टर ने 22 दिनों में 7 किलो वजन घटाया था, जिसमें एक्टर को पतला दिखना था. 

जानी मानी दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने भी श्रीदेवी की तरह डायटिंग की थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि लुक्स के चलते उन्हें काम मिलने में परेशानी होती थी. उन्होंने बताया कि मैं महीनों तक सिर्फ इलायची का दूध पिया करती थी और पॉपकॉर्न डाइट पर भी जाती थी जिसके कारण वह कई बार भूखी रहती थीं.