Dec 3, 2023, 11:50 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ये 9 फिल्में, लेकिन गानों ने छू लिया दर्शकों का दिल

Jyoti Verma

साल 2007 में रिलीज अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म झूम बराबर झूम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म का गाना बोल न हल्के हल्के और झूम बराबर झूम लोगों को काफी पसंद आया था.

रणबीर कपूर और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म रॉय जो कि साल 2015 में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि इस फिल्म के गाने चीटियां कलाइयां, तू है कि नहीं, सूरज डूबा है यारों काफी पसंद किए गए थे.

आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म रास नहीं आई. इस फिल्म का गाना कलंक, घर मोरे परदेसिया, तबाह हो गए को लोगों की खूब तारीफें मिली थीं.

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म शानदार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म का गाना शाम शानदार, गुलाबों सुपरहिट रहे थे.

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा लोगों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाई थी. लेकिन इस फिल्म के गानों ने लोगों पर जादू कर दिया था. संवार लूं और मोंटा रे दोनों ही गाने खूब पसंद किए गए थे.

आदित्य रॉय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म फितूर के गाने ये फितूर मेरा, पश्मिना लोगों को खूब पसंद आए थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी. 

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर स्टारर फिल्म रिफ्यूजी साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही थी. लेकिन इस फिल्म के गाने पंछी नदिया पवन के झोंके, मेरे हमसफर, ऐसा लगता है हिट साबित हुए थे.

लिस्ट में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 भी शामिल है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन इसके गाने रहना तू है जैसा तू, मसकली हिट रहे थे.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को पसंद नहीं आई थी, लेकिन इस फिल्म के गाने मटरगस्ती, अगर तुम साथ हो ने लोगों पर जादू कर दिया था.