Mar 3, 2024, 02:57 PM IST

अच्छी कहानी से लेकर खराब बॉक्स ऑफिस तक, अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही ये 9 फिल्में

Jyoti Verma

क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी फिल्म "ओपेनहाइमर" में ऐतिहासिक के-6 चरित्र जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर और परमाणु हथियारों की नैतिकता के बारे में दिखाया था. इस फिल्म को लेकर बीते साल काफी चर्चा रही थी. वहीं, फिल्म ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए. 

"बार्बी" फिल्म भी बीते साल काफी चर्चा में रही है. कुछ लोगों ने फिल्म को काफी सराहा, तो कुछ का कहना था कि यह फिल्म बच्चों के लिए नहीं है. 

गदर 2 एक बड़ी हिट होने के बावजूद, यह पॉलिटिकल टॉपिक बनी रही. साथ ही फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. 

ओएमजी 2" ओएमजी: ओह माय गॉड की सीक्वल पार्ट है. यह फिल्म बीते साल काफी विवादों में रही थी. फिल्म धार्मिक कारणों के चलते चर्चा में रही थी.  

पद्मावत फिल्म में ऐतिहासिक लोगों का चित्रण और राजपूत इतिहास को कथित तौर पर गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर लोगों ने काफी आलोचना की थी. फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी हुआ था. 

"आदिपुरुष"  फिल्म रामायण पर बनी है और इस फिल्म में गलत भाषा और किरदारों को गलत ढंग से दिखाए जाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था. 

बीते साल रिलीज 12वीं फेल अच्छे कारणों से चर्चा में रही थी. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था और लोगों ने इसकी खूब सराहना की थी. फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा पर बनी है.

अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी भी विवादों में रही थी. हालांकि उसके बाद भी इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर बीते साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 70 हजार का कलेक्शन किया था, जो कि अभी तक कि सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है. इसके कारण यह फिल्म काफी चर्चा में रही.