Mar 10, 2024, 05:59 PM IST

पॉप कल्चर और मॉर्डनिटी को दिखाती हैं Netflix, Prime Video की ये 9 फिल्में

Jyoti Verma

खो गए हम कहाँ फिल्म मिलेनियल्स और जेन जी जनरेशन के बारे में है. जो आजकल के व्यक्तियों के सामने आने वाले गुस्से और दुविधाओं को दर्शाती है. यह डिजिटल युग में उनके जटिल रिश्तों, आकांक्षाओं और संघर्षों पर प्रकाश डालता है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखें. 

डियर जिंदगी फिल्म ने साइकोलॉजिकल मुद्दों को शानदार ढंग से दिखाया है. इस फिल्म में आजकल लोगों में हो रही मानसिक परेशानी को उजागर किया है.इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ये जवानी है दीवानी फिल्म युवाओं की इच्छाओं और अनुभवों के साथ दोस्ती, प्यार, यात्रा और सपनों की खोज के बारे में है.  लोगों के बीच शादियों और अपने सपनों को पूरा करने को लेकर फिल्म को दिखाया गया है. इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. 

जब वी मेट फिल्म करीना कपूर खान द्वारा निभाया गया गीत का किरदार काफी फेमस बन गया.  जिसने लोगों को खुद को एक्सेप्ट करने, खुद से प्यार करने के लिए इंस्पायर किया. इस रोमांटिक ड्रामा में दो अलग दोनों की कहानी को दिखाया गया है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.  

कभी ख़ुशी कभी ग़म में करीना कपूर खान का कैरेक्टर पू एक कॉन्फिडेंस और स्टाइलिश लड़की का था.  जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें. 

तमाशा फिल्म सामाजिक मानदंडों और माता पिता के नौकरी से लेकर, सामाजिक दबाव को दिखाती है. फिल्म अपनी पहचान को लेकर है. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसे नेटफ्लिक्स पर देखें. 

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म वेक अप सिड एक ऐसे लड़के के बारे में है, जिसे अपने करियर और फ्यूचर की कोई चिंता नहीं होती है और वो सिर्फ मौज मस्ती में रहता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें. 

करण जौहर के निर्देशन में बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मैटरनिटी को दिखाती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देखें.

प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म दोस्ताना भी एक ऐसी मूवी है, जो गे लव को दिखाती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देखें.