Feb 19, 2024, 11:08 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुए इन 9 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल

Jyoti Verma

एक विलेन रिटर्न्स (2022) अपनी पहली फिल्म एक विलेन, जो कि 2014 में आई थी, उसकी सफलता के बाद तैयार की गई. हालांकि यह फ्लॉप रही थी. 

साल 2023 में रिलीज यारियां बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म का पहला पार्ट यारियां जो कि 2014 में आया था वो सक्सेसफुल रही थी. 

साल 2016 में रिलीज रॉक 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. वहीं, इस फिल्म का पहला पार्ट रॉक ऑन जो कि 2008 में रिलीज हुआ था, वह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

साल 2008 और 2013 में आई रेस, रेस 2 हिट रही थी. हालांकि इस फिल्म का तीसरा पार्ट यानी कि रेस 3 फ्लॉप थी. 

वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई अजय देवगन स्टारर फिल्म 2010 में आई थी और हिट रही थी. हालांकि इसका दूसरा पार्ट वन्स अपोन ए टाइम दोबारा फ्लॉप रही थी. 

लव आज कल साल 2009 में आई थी और यह हिट रही थी. वहीं, इसका दूसरा पार्ट 2010 में आया था, जो कि फ्लॉप हो गया था. 

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी बबली 2005 आई थी और यह हिट रही थी. हालांकि इसका दूसरा पार्ट बंटी और बबली 2, 2021 में आया और फ्लॉप रहा था. 

साल 2008 में आई वेलकम हिट थी, वहीं इसका सीक्वल वेलकम बैक फ्लॉप रहा था. 

2004 और 2011 में आई मर्डर, मर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. हालांकि इस फिल्म की तीसरा पार्ट मर्डर 3 फ्लॉप रहा था.