Apr 13, 2024, 02:38 PM IST

इन 9 फ्रेंचाइजी फिल्मों ने दुनिया भर में मचाया धमाल, किया धुआंधार कलेक्शन

Jyoti Verma

रजनीकांत  स्टारर फिल्म एंथिरन और 2.0 की इस फ्रेंचाइजी ने 1035 करोड़ की कमाई की थी. 

ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन फ्रेंचाइजी की दो फिल्में हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 822 करोड़ की कमाई की है. 

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने 5 फिल्में बनाई हैं. जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, पठान और वॉर है. इन सभी फिल्मों ने कुल 2900 करोड़ की कमाई की है. 

लोकेश कनगराज की तीन फ्रेंचाइजी फिल्में बनी हैं. जिसमें कैथी, विक्रम और लियो शामिल है और इन फिल्मों ने 1160 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

बाहुबली सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर 2420 करोड़ की कमाई की थी. 

सनी देओल की गदर सीरीज में दो फिल्में है और दोनों ने 818 करोड़ की कमाई की है. 

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में चार फिल्में है, जिसमें सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सूर्यवंशी और सिम्बा है, जिसने 1070 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

हाउसफुल सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर 788 करोड़ का कलेक्शन किया. 

यश की केजीएफ सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1450 करोड़ की कमाई की है.