Dec 11, 2023, 09:22 AM IST

विदेशी शो से इंस्पायर हैं ये 9 हिट वेब सीरीज, अब तक नहीं देखीं तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ले मजा

Jyoti Verma

सुष्मिता सेन स्टारर हिट वेब सीरीज आर्या एक एंटरटेनिंग क्राइम थ्रिलर है, जो कि डच शो पेनोजा से इंस्पायर है. आर्या को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

कॉल माई एजेंट बॉलीवुड एक बेहतरीन ड्रामा सीरीज है, जो कि फ्रांसीसी सीरीज कॉल माई एजेंट से इंस्पायर है, जो कि अपने नाउ एसटीआर बिजनेस को बचाने के लिए स्ट्रगल कर रहे 4 टैलेंटे़ एजेंट्स के जीवन को दिखाती है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

हिंदी ड्रामा वेब सीरीज क्लास एलीट सीरीज से इंस्पायर है, जो कि प्रतिष्ठित स्कूल के स्टूडेंट्स की कहानी है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी स्टारर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस एक ब्रिटिश टेलीविजन शो टीवी शो से लिया है. उसका नाम भी क्रिमिनल जस्टिस है. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जो एक बेगुनाह को इंसाफ दिलाने की कहानी है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है. 

होस्टेजेस एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है, जो कि इसी नाम के एक इजराइल नाटक की कॉपी है. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हिंदी सीरीज राणा नायडू अमेरिकी सीरीज रे डोनोवन से प्रेरित है. इस आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर हिट वेब सीरीज द नाइट मैनेजर एक थ्रिलर ड्रामा शो है, जो कि ब्रिटिश सीरीज से इंस्पायर है, जिसका नाम भी द नाइट मैनेजर है.इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

हिंदी सीरीज द ऑफिस ब्रिटिश सिटकॉम शो की कॉपी है, जो एक ऑफिस की कहानी पर बनी है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख पाएंगे.

काजोल स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा द ट्रायल एक महिला की कहानी है, जो कि द गुड वाइफ, ऑरसन वेल्स की सीरीज से इंस्पायर है. इसे भी आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.