Sep 14, 2024, 02:02 PM IST

आपके सोचने-समझने का तरीका बदल देंगे ये 9 पाकिस्तानी ड्रामा

Jyoti Verma

बागी उन परिवारों की बिगड़ती मानसिकता के बारे में है जो 'इज्जत' के नाम पर निर्दोष महिलाओं की हत्या कर देते हैं. बागी में सबा कमर नजर आईं हैं. 

बागी सोशल मीडिया सनसनी कंदील बलोच की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है.

उडारी 8.4 आईएमडीबी रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. कहानी मजबूत और स्वतंत्र महिलाओं की है जो समाज के खिलाफ खड़ी होती हैं. वो बलात्कार, बाल शोषण, उत्पीड़न और भेदभाव के खिलाफ लड़ती हैं. 

दिल ना उम्मीद तू नहीं की IMDB पर रेटिंग 8.9 है. यह सेक्स ट्रैफिकिंग, वेश्यावृत्ति के बारे में इस शो में दिखाया गया है. इस शो में समाज का डार्क साइड देखने को मिला है. 

खुदा मेरा भी है, ट्रांसजेंडर के बारे में है, जिन्हें समाज में सम्मान नहीं मिलता है. 

दोबारा एक विधवा की कहानी है, जो अपने पति की मौत के बाद अपने सफर पर निकलती है. 

सिंफ-ए-अहान उन महिलाओं के बारे में है जो पाकिस्तान सेना में शामिल होकर ताकतवर नेता बनती हैं. यह पाकिस्तानी महिलाओं को सेना के तौर पर दिखाए जाने वाला पहला शो है. 

हम तुम की कहानी में दिखाया गया है कि महिलाओं की पहचान सिर्फ उनके पति से नहीं होती है. 

इश्क ज़हे नसीब कई मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में है.