May 5, 2024, 10:53 AM IST

इस फिल्म को ठुकरा कर नेशनल अवॉर्ड पाने से चूक गए थे आमिर खान

Jyoti Verma

आमिर खान बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं.

आमिर खान की कई ऐसी फिल्में है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की है. 

इसमें से आमिर खान की फिल्म दंगल, 3 इडियट्स, पीके, गजनी जैसी फिल्में शामिल हैं, जो जबरदस्त हिट रही हैं. 

हालांकि कई शानदार फिल्में करने के बाद भी आमिर अभी तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं. 

लेकिन उनकी झोली में यह नेशनल अवॉर्ड आ सकता था, अगर आमिर एक शानदार फिल्म का ऑफर नहीं ठुकराते. 

दरअसल, साल 2002 में आई  द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म के लिए अजय देवगन से पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी. हालांकि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.

वहीं, हाल ही में आमिर खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे और उन्होंने द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म का ऑफर रिजेक्ट करने की पीछे की वजह बताई थी. 

आमिर ने कहा कि, '' भगत सिंह जी एक बहुत अहम ऐतिहासिक शख्स हैं. वह एक बहुत अनोखे इंसान थे और जो उन्होंने 22-22 साल की उम्र में किया, उसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. 

उन्होंने आगे कहा कि मैं उस समय 40 साल का हो रहा था, तो 23 साल के यंग शख्स के लिए सही नहीं रहता, जिसकी मूछें भी नहीं निकली हैं. एक युवा इंसान की बातें कहने के गुण मुझमें नहीं थे. 

आमिर ने बताया कि उन्होंने राजकुमार संतोषी से कहा था कि वह बीस साल के किसी यंग लड़के को इसमें कास्ट करें, क्योंकि वो भगत है. इसलिए मैंने उनसे ऐसा कहा था. 

बता दें कि फिल्म भगत सिंह के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. साथ ही फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी में भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था.