Jun 9, 2024, 02:19 PM IST

वेटर रह चुके इस एक्टर ने करीना-सैफ के रिसेप्शन में किया था काम, ओटीटी पर एक शो ने बनाया स्टार

Jyoti Verma

मुंबई में कई ऐसे कलाकार एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं, जिन्हें स्टार बनने से पहले कई छोटी मोटी नौकरियां करनी पड़ती हैं.

वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने सैफ अली खान और करीना के रिसेप्शन में काम किया था, लेकिन अब वह एक शो के कारण स्टार बन गया है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्टर आसिफ खान की, जो कि अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, पंकज त्रिपाठी और कई स्टार्स के साथ काम सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके हैं.

आसिफ खान ने अपने एक्टिंग की शुरुआत छोटे किरदारों से की है और अब वह ओटीटी पर स्टार बन गए हैं. 

आसिफ खान के शुरुआती दिनों को लेकर बात करें तो जब उनके पिता का निधन हो गया था तो वह आजीविका कमाने के लिए छोटी नौकरियां करते थे. उसके बाद 2010 में अपने एक्टिंग के सपने के लिए उन्होंने अपनी मां को राजी किया. 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में आसिफ ने खुलासा किया था कि मुंबई में खुद को बनाए रखने के लिए उन्होंने वेटर के तौर पर काम करना शुरू किया था. 

एक्टर ने आगे बताया कि जब कई महीनों के बाद वह किचन डिपार्टमेंट में काम करने लगे थे, तब एक पार्टी हुई थी, जो कि करीना और सैफ अली खान का रिसेप्शन था. 

उसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और कुछ समय तक एक मॉल में काम किया. इसके बाद आसिफ ने कुछ ऑडिशन दिए और जयपुर में एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत एक कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर की थी और एक्टिंग करियर उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेडी और ऋतिक रोशन की अग्निपथ में एक जूनियर एक्टर के तौर पर शुरुआत की. 

उसके बाद आसिफ अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में कैमियो रोल में दिखे. 

बाद में वह अर्जुन कपूर के साथ फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि फ्लॉप रही. 

इसके बाद आसिफ ने ओटीटी का रुख किया. साल 2018 में आई मिर्जापुर से एक्टर ने ओटीटी पर डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने बाबर का रोल अदा किया था. 

बता दें कि आसिफ को शो जामताड़ा से पहचान मिली. इस सीरीज में उनके शानदार अभिनय की तारीफ हुई. 

उसके बाद वह मोस्ट पॉपुलर सीरीज पंचायत में नजर आए, जिसमें उन्होंने गणेश का रोल अदा किया, जो कि फुलेरा गांव के दामाद बने. 

पंचायत से आसिफ को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई. सीरीज में उनका डायलॉग 'गज्जब बेज्जती है यार', काफी वायरल हुआ था. वहीं, पंचायत के तीसरे सीजन में आसिफ को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. 

आसिफ आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में नजर आए थे. उसके बाद वह सेक्शन 108, काकुडा, नोरानी चेहरा, इश्क चकल्लस और द वर्जिन ट्री जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.