शॉल बेचकर अमीर बना ये एक्टर, बॉलीवुड में बनाई एक फिल्म, फिर भी है अक्षय-आमिर से ज्यादा रईस
Jyoti Verma
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं और बिजनेस से भी ये एक्टर्स करोड़ों कमाते हैं.
हालांकि आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ एक फिल्म की है और उसके बाद भी वह अक्षय कुमार, प्रभास और आमिर जैसे एक्टर्स से कई ज्यादा अमीर है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा की, जिनकी पत्नी बॉलीवुड की स्टार हैं.
राज कुंद्रा का जन्म लंदन, इंग्लैंड में भारतीय प्रवासियों के घर हुआ था. उनके पिता एक बस कंडक्टर के तौर पर काम करते थे और उनकी मां फैक्ट्री में काम करती थीं.
राज कुंद्रा कॉलेज छोड़कर दुबई चले गए और बाद में नेपाल चले गए, जहां उन्होंने ब्रिटेन में फैशन खुदरा विक्रेताओं को पश्मीना शॉल बेचने का बिजनेस शुरू किया और पहली बार में ही लाखों की कमाई की.
उसके बाद सफलता के आधार पर उन्हें 198वें सबसे अमीर ब्रिटिश एशियाई के रूप में स्थान दिया गया.
बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी से शादी करने वाले राज कुंद्रा ने अपनी बायोपिक यूटी 69 में खुद ही एक्टिंग की और इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
फिल्म में उनके ऊपर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप के बारे में दिखाया गया था. साथ जेल में उनका समय कैसे बिता था ये भी देखने को मिला था.
नेटवर्थ की बात करें तो, कई मीडिया सोर्स के मुताबिक कुंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 350 मिलियन यानी की 3000 करोड़ रुपये है, जो उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे अमीर लोगों में से एक बनाती है.
इसलिए वह रजनीकांत(430 करोड़) अक्षय कुमार(2500 करोड़), आमिर खान (1862 करोड़) और प्रभास (300 करोड़) से ज्यादा अमीर हैं.
राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स के सह मालिकों में से एक हैं. इसके अलावा वह ग्रुपको डेवलपर्स और टीएमटी ग्लोबल जैसे सफल बिजनेस के हेड हैं और कई जगह पर वह इन्वेस्टमेंट भी करते हैं.
कुंद्रा जे एल स्ट्रीम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ भी हैं, जो सोशल मीडिया लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कवर करती है.