Jun 25, 2024, 03:28 PM IST

बैंक की नौकरी छोड़ 90 की स्टार बनी ये हसीना, श्रीदेवी को देती थी टक्कर, कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जो अपने दौर में सबसे सफल मानी जाती थीं.इस एक्ट्रेस ने श्रीदेवी को भी टक्कर दी थी. 

बता दें कि यह एक्ट्रेस मां के रोल में सबसे ज्यादा हिट रही है और उन्होंने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान समेत कई स्टार्स संग काम किया है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रीमा लागू की. बता दें कि रीमा एक बेहतरीन एक्ट्रेस थी, लेकिन उसके बाद भी इंडस्ट्री में वह टॉप हीरोइन नहीं बन सकी. 

रीमा लागू का जन्म फेमस एक्ट्रेस मंदाकिनी भदभड़े के घर हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और मास्टरजी समेत पांच फिल्मों में नजर आई थीं

एक्ट्रेस ने अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी करने के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 10 साल तक काम किया. काम करते हुए वह फिल्म और टेलीविजन शो में भी दिखाई दी.

रीमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म आक्रोश से की थी. 

1985 में एक्ट्रेस ने शो खानदान से टेलीविजन में अपनी शुरुआत की और फिर वह श्रीमान श्रीमती, तू-तू मैं मैं और कई शो में नजर आईं. वह 90 के दशक में स्टार बन गई थीं.

इन सभी के बीच उन्होंने बॉलीवुड फिल्म कयामत से कयामत तक, मैंने प्यार किया, आशिकी, मेंहदी, कुछ कुछ होता है जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस को फिल्मों में ज्यादातर मां के किरदार ही मिले. 

इन सभी के अलावा एक्ट्रेस ने हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो, जुड़वा, प्रेम ग्रंथ समेत कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि वह सिर्फ बॉलीवुड की पसंदीदा मां बनकर रह गई और वह कभी लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकी. 

उसके बाद गुमराह में एक्ट्रेस ने श्रीदेवी की मां का किरदार निभाया था. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में थी, तो कहा जाता है कि उनकी एक्टिंग देखकर श्रीदेवी इनसिक्योर हो गई थी और उन्होंने डायरेक्टर से रीमा के सीन को काटने के लिए कहा था. 

कथित तौर पर श्रीदेवी को डर था कि रीमा लागू फिल्म में उनकी लाइमलाइट छीन सकती हैं. 

एक्ट्रेस ने साल 2017 में टेलीविजन शो नामकरण में काम किया था. इस शो की शाम 7 बजे शूटिंग कर रही थी, तब रात सीने में दर्द की शिकायत हुई. 

जिसके बाद रीमा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया था.