Sep 10, 2023, 10:18 AM IST

ओटीटी पर देखें अनुराग कश्यप की ये 6 हिट फिल्में

Jyoti Verma

फेमस बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर में हुआ था. एक्टर एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

जैसा कि अनुराग कश्यप एक शानदार फिल्ममेकर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी बेस्ट परफॉर्मर फिल्म्स पर.

साल 2009 में आई कॉमेडी रोमांस फिल्म देव डी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म में अभय देओल ने अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म की कहानी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फिल्म गुलाल साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी अनुराग कश्यप ने किया था. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कॉलेज राजनीति और जातीवाद जैसे मुद्दों के बारे में बात की गई है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म मनमर्जियां लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों और कलाकारों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी. अनुराग कश्यप की इस फिल्म को जी5, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. 

गैंग ऑफ वासेपुर अनुराग कश्यप की मास्टरपीस फिल्म है. यह एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है. फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, जैसे कलाकार हैं. इसे दर्शक अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इस नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं.

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी अनुराग कश्यप की फिल्म एनएच 10 भी एक शानदार फिल्म रही थी. यह फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रही थी. अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.