Jul 24, 2023, 03:19 PM IST

हीरो- हीरोइन छोड़िए, जानें कौन हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर विलेन

Jyoti Verma

आशुतोष राणा अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार हिंदी के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने कई फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया है. आशुतोष की नेटवर्थ 55 करोड़ है.

मुकेश ऋषि ने कई फिल्मों में लोगों को विलेन बन डराया है. उनकी नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह  44 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

प्रकाश राज एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा ही नहीं बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रकाश 39 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं. सालों से विलेन बन लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले आशीष 82 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

भल्लालदेव के नाम से फेमस राणा दग्गुबाती साउथ के फेमस विलेन हैं, जो अब बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं. एक्टर आज 45 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

साउथ के सुपरस्टार विलेन कहे जाने वाले जगपति बाबू अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. एक्टर कुल 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

अपने विलेन के किरदार से बॉलीवुड के फेमस एक्टर गुलशन ग्रोवर आज 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

सोनू सूद ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में रोमांटिक किरदारों से लेकर विलेन के किरदार भी निभाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर आज 140 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

मनोज बाजपेयी अपने हर किरदार के लिए फेमस हैं. हालांकि उन्होंने फिल्म सत्या, अक्स, राजनीति, आरक्षण, सत्याग्रह, जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 149 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

डैनी डेन्जोंगपा ने कई विलेन की भूमिकाएं निभाई हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 213 करोड़ रुपये है. 

शक्ति कपूर आज भी अपने बेहतरीन विलेन के रोल के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने बॉलीवुड में 700 फिल्मों में काम किया है. जानकारी के अनुसार शक्ति 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.