Oct 13, 2024, 12:55 PM IST

B-Town से Underworld Don तक, जानें Baba Siddique से जुड़े ये किस्से

Jyoti Verma

बीती रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्हें इस दौरान तीन गोलियां लगी, जिसके बाद तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

वहीं, आज हम बाबा सिद्दीकी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानेंगे. 

बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और उनका जन्म 1956 पटना में हुआ था. 

 बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है

बाबा सिद्दीकी अपने पिता के साथ वॉच मेकर का मुंबई के बांद्रा में काम किया करते थे. 

बता दें कि वह पॉलिटिक्स में आने से पहले वह एक छात्र नेता हुआ करते थे और उन्होंने तभी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. इसके बाद बीएमसी में कॉरपोरेटर के तौर पर काम किया. 

इस बीच वह  मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बन गए और उनकी मुलाकात एक्टर और नेता सुनील दत्त से हुई. इस बीच दोनों काफी करीबी दोस्त बन गए थे. वे सुनील दत्त को मेंटोर मानते थे.

सुनील दत्त से करीबी के कारण वह संजय दत्त से जुड़े और उसके बाद उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन शुरू किया. 

इसके बाद संजय दत्त ने उनकी मुलाकात सलमान खान से करवाई और इस तरह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई. हर साल बाबा फिल्मी सितारों के लिए इफ्तार पार्टी रखते थे. 

यहां तक कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच हुई झगड़े का पैचअप भी बाबा सिद्दीकी ने ही करवाया था. 

बाबा सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं. 

सामना में छपी एक खबर के मुताबिक मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा में विवाद हो गया था. इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहें. इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी. इसके बाद अहमद को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा था- रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, एक था MLA.