The Sabarmati Report ही नहीं सच्ची घटनाओं पर बन चुकी हैं ये 7 फिल्में
Saubhagya Gupta
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की काफी चर्चा है. ये 2002 की गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बारे में है.
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. ये 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ओटीटी पर आप सच्ची घटनाओं पर बेस्ड फिल्में देख सकते हैं.
अशोक चक्र प्राप्त फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित फिल्म Neerja को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
2016 में रिलीज हुई Uri The Surgical Strike उरी हमलों पर आधारित है. इसे जी5 पर देख सकते हैं.
रानी मुखर्जी की फिल्म mrs. chatterjee vs. norway एक सच्ची इमोशनल कहानी पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.
फिल्म Chhapaak एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. इसमें दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है.
Article 15 फिल्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 2014 में हुई दो लड़कियों की दुष्कर्म कर हत्या करने पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.
No One Killed Jessica फिल्म साल 1999 में हुए जेसिका लाल हत्याकांड पर बनी है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
फिल्म Major की कहानी 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए 51 एनएसजी के बहादुर जवान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.