Jan 26, 2024, 08:20 PM IST

फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में

Saubhagya Gupta

फरहान अख्तर ने फिल्म भाग मिल्खा भाग में लीड मिल्खा सिंह का रोल निभाया था. इसके लिए उन्होंने काफी महनत की थी और फिटनेस पर ध्यान दिया. 

देश की फेमस बॉक्सर मैरी कॉम की लाइफ पर आधारित फिल्म मैरी कॉम भी मोटिवेट करती है कि कैसे प्लेयर ने परिवार और गेम दोनों को संभाला. फिल्म Netflix पर है.

फिल्म दंगल में महावीर फोगट की कहानी दिखाई गई है जो अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए उनसे काफी महत करवाते हैं. फिल्म को पेड सब्सक्रिप्शन के साथ एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.

पान सिंह तोमर में इंडियन एथिलीट 'पान सिंह तोमर' की लाइफ स्टोरी को दिखाया है जो रनिंग में काफी तेज होते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

सलमान खान बॉडी बिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने फिल्म सुल्तान के लिए जिम में काफी पसीना बहाया था. ये prime video पर स्ट्रीम हो रही है.

ब्रदर्स दो भाईयों की फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ नजर आए. फिल्म फिटनेस फ्रीक्स के लिए शानदार है.फिल्म prime video पर स्ट्रीम हो रही है.

चांदनी चौक टू चाइना में दिखाया गया है कि कैसे अक्षय कुमार मार्शल आर्ट सीखता है अपने आत्म सम्मान को वापस पाने के लिए. फिल्म  prime video पर स्ट्रीम हो रही है.

एक्शन फिल्म फोर्स में जॉन अब्राहम ने एक पुलिसकर्मी का रोल किया था. फिल्म में विद्युत जामवाल भी नजर आए थे. दोनों स्टार्स काफी फिट रहते हैं. ये आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी.