Sep 15, 2023, 12:47 PM IST
फेमस फिल्म निर्माता पर मॉडल प्रीति जैन ने 2004 में आरोप लगाया था कि उसके साथ साल 1999 से लेकर 2004 तक 14 बार बलात्कार किया गया है. मॉडल के अनुसार मधुर ने उसे किसी फिल्म में लीड रोल देना का झूठा वादा किया था. हालांकि बाद में मॉडल इन सभी आरोपों से मुकर गई थी और 2012 में मधुर को बेकसूर ठहराया गया था.
आदित्य पंचोली का विवादों से पुराना नाता है. एक्टर पर उनकी 15 साल की नौकरानी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. नौकरानी का कहना था कि एक्टर ने फिल्म में हीरोइन बनाने का वादा कर रेप की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था.
फिल्म गैंगस्टर में नजर आ चुके शाइनी आहूजा पर 2009 में नौकरानी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने का आरोप लगा था. जिसके बाद कोर्ट में मामला साबित होने पर शाईनी को 7 साल की सजा दी गई थी, लेकिन वो एक साल बाद जमानत पर बाहर आ गए थे.
जाने माने सिंगर अंकित तिवारी पर भी साल 2014 में रेप का इल्जाम लगा था. 28 साल की एक लड़की का कहना था कि सिंगर ने उन्हें शादी का झांसा देकर बलात्कार किया था. हालांकि अंकित पर लगे ये आरोप साबित नहीं हो पाए और उन्हें 2017 में कोर्ट से रिहा कर दिया गया था.
अमन वर्मा बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में काम कर चुके हैं. एक्टर पर साल 2005 में कास्टिंग काउच का इल्जाम लगा था. जानकारी के मुताबिक एक्टर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे. उस दौरान अमन एक लड़की को एक्ट्रेस बनाने के लालच में संबंध बनाने का ऑफर देते हुए पकड़े गए थे.
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य छेड़छाड़ के आरोप में फंस चुके हैं. दरअसल, सिंगर पर एक लड़की ने दुर्गा पूजा समारोह में उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और एफआईआर भी की थी.