Sep 11, 2023, 11:34 AM IST

शाहरुख से अक्षय तक, पढ़ें G20 पर क्या बोले स्टार्स

Jyoti Verma

भारत में जी20 के समापन के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने पीएम मोदी को हार्दिक बधाई दी है. 

जवान एक्टर और सुपरस्टार शाहरुख खान ने जी20 की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

शाहरुख खान ने लिखा- माननीय को बधाई. भारत की जी20 प्रेसिडेंसी की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी.  इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके लीडरशिप में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.

वहीं, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी को जी20 की सफलता पर ढेरों बधाई दी है. 

अनिल कपूर ने लिखा- जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की लीडरशिप जबरदस्त सफल रही है और मैं दुनिया भर के लोगों के लिए एक ब्राइट भविष्य की खोज में उनकी सभी कोशिशों के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देना चाहता हूं. प्राउड इंडियन.

बता दें कि होल्डर पारी का 48वां ओवर डालने आए थे,  जिसमें उनके सामने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे.

इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी G20 Bharat Summit के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर आपको बहुत बहुत बधाई. आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. 

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर जी20 की सफलता पर खुशी जताई है. और पीएम मोदी को भी समेत देश के उन लोगों को भी थैंक्यू कहा है जिन्होंने भारत को ऊंचाई पर पहुंचाया है.

उन्होंने लिखा- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य. ऐतिहासिक G20 Summit को मनाने का यह कितना शानदार तरीका है. भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुंबकम ही नई विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है. गौरवान्वित भारतीयों के रूप में, आज हमारा सिर ऊंचा है. धन्यवाद मोदी जी. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के शीर्ष पर महसूस कराया.जय हिंद, जय भारत.