Jun 14, 2024, 07:53 AM IST

चंदू चैंपियन के मेकर्स ने दिया दर्शकों को तोहफा, ओपनिंग डे पर इतने रुपये में बिक रही टिकट

Jyoti Verma

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 

वहीं, फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है. दरअसल, मेकर्स ने ओपनिंग डे पर टिकट प्राइस पर स्पेशल ऑफर जारी किया है.

मेकर्स ने ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट 150 रुपये कर दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका लाभ उठा सकें. 

वहीं, हाल ही में कार्तिक ने और डायरेक्टर कबीर खान ने चंदू चैंपियन के निर्माण के दौरान आई परेशानियों को लेकर खुलकर बात की थी. 

उन्होंने बताया कि यह मुरलीकांत पेटकर की कहानी पर आधारित है. हम जम्मू आए हैं, क्योंकि यह एक बड़ा सैन्य बेस है और मुरलीकांत भारतीय सेना के एक सैनिक थे. 

फिल्म में अपने किरदार को लेकर कार्तिक ने कहा कि- मुझे परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए सारी चॉकलेट छोड़नी पड़ी, मुझे एक एथलीट की तरह दिखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, मुझे बहुत सारा वजन कम करना पड़ा. 

वहीं, कबीर खान ने कहा कि फिल्म में वॉर का एक सीन है, जो कि आठ मिनट का है. यह सिंगल शॉट है, इसमें कोई कट नहीं है. इसके लिए काफी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ी. कार्तिक को 200 के साथ रिहर्सल करनी पड़ी. 300 सैनिकों के साथ उन्हें कश्मीर की अरु घाटी में 10, 000 फीट की ऊंचाई पर रिहर्सल भी करनी पड़ी. 

बता दें कि कबीर खान के द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन एक एथलीट की इंस्पायरिंग कहानी है. इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का रोल अदा किया है, जो कि फ्रीस्टाइल स्विमिंग में भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है. 

चंदू चैंपियन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.