Chhaava ही नहीं, Vicky Kaushal की ये 6 फिल्में हैं रियल स्टोरी से इंस्पायर
Jyoti Verma
विक्की कौशल की कई ऐसी फिल्में है, जो कि रियल लाइफ पर बनी हैं.
विक्की कौशल जल्द ही फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है.
वहीं, विक्की कौशल छावा से पहले भी कई ऐसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जो कि रियल लाइफ पर बेस्ड हैं. चलिए जानते हैं.
2023 की विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर, देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.
फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक भी एक रियल लाइफ पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म पाकिस्तान के द्वारा भारत पर किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई पर आधारित है.
विक्की कौशल फिल्म राजी में नजर आए थे. यह फिल्म भारत की जासूस पर आधारित है, जो कि पाकिस्तान जाती है. इस फिल्म में विक्की पाकिस्तानी ऑफिसर के रोल में नजर आए थे.
फिल्म सरदार उद्धम, आजादी से पहले की कहानी है. यह फिल्म पंजाब के एक शख्स उधम सिंह के बारे में है, जो कि जलियांवाला बाग का बदला लेता है.
लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म भूत भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक रियल लाइफ घटना पर आधारित फिल्म है.
फिल्म संजू, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने संजय दत्त के दोस्त का रोल अदा किया था.