Mar 3, 2024, 05:04 PM IST

एक्टिंग के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ बैठे ये 10 सितारे, आज खूब छाप रहे नोट

Saubhagya Gupta

मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने के लिए दीपिका पादुकोण ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गईं और उनकी पढ़ाई एक होम ट्यूटर के जरिए हुई है.

अक्षय कुमार ने शेफ के रूप में अपना करियर बनाने और मार्शल आर्ट सीखने के लिए कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की राह पकड़ ली थी.

कंगना रनौत 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाई थीं. इसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. 

काजोल ने कम उम्र में ही फिल्मों में कदम रख लिया था. उनका पढ़ने लिखने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था.

आमिर खान ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके तुरंत बाद, एक्टर थिएटर कंपनी में शामिल हो गए और एक्टिंग शुरू कर दी थी.

करिश्मा कपूर ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने 6वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया.

आलिया भट्ट ने स्कूल की पढ़ाई के तुरंत बाद फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. वो कॉलेज में दाखिला लेने के बजाय 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक्ट्रेस बन गईं.

प्रियंका चोपड़ा को अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.