Drishyam से लेकर Kabir Singh तक, साउथ की कॉपी हैं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, सभी ने की थी बंपर कमाई
DNA WEB DESK
Singham: साल 2010 आई फिल्म तमिल सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और फिर रोहित शेट्टी ने इसका बॉलीवुड वर्जन डायरेक्ट किया. इसके बाद फिल्म का सीक्वल भी बना जो काफी हिट रहा.
भूल भुलैया: मोहनलाल की फिल्म मणिचित्राथाज़ु 1993 में आई थी. इस फिल्म को हिंदी, बंगाली, कन्नड़ और तमिल भाषा में बनाया गया. इसका सीक्वल भूल भुलैया 2 भी हिट रहा.
गजनी: आमिर खान की फिल्म गजनी तमिल में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म की रीमेक है, जिसमें सूर्या और असिन लीड रोल में थीं.
वॉन्टेड: प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सलमान खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. यह फिल्म तेलुगू फिल्म पोकिरी की रीमेक है.
विक्रम वेधा: विजय सेतुपति और आर माधवन की हिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आए थे.
दृश्यम: 2015 में मलयालम फिल्म दृश्यम के हिंदी रीमेक में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन लीड रोल में थीं. पिछले साल इसका सीक्वल रिलीज हुआ, जो मलयालम सीक्वल का रीमेक था.
RHTDM: ये फिल्म तमिल में बनी Minnale का हिंदी रीमेक है जो साउथ में जबरदस्त हिट रही थी लेकिन बॉलीवुड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.
कबीर सिंह: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है जो 2019 में रिलीज हुई थी.
राउड़ी राठौर: अक्षय कुमार की ये फिल्म रवि तेजा की फिल्म विक्रमारकुडु का हिंदी रीमेक है. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था और जब इसका रीमेक बनाया गया तो उसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया.