Jan 9, 2024, 09:03 AM IST

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी ये 5 शानदार फिल्में, आपने देखी क्या?

Jyoti Verma

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म मुंबई में 9 जनवरी 1974 को हुआ था.

फरहान एक एक्टर होने के साथ-साथ शानदार सिंगर, निर्देशक और राइटर भी हैं.

फरहान के निर्देशन में कई फिल्में बनी है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं और लोगों ने काफी पसंद की हैं.

फरहान अख्तर ने साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है से निर्देशन में डेब्यू किया था. फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान जैसे कलाकार थे. उसके बाद साल 2002 में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था.

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म लक्ष्य, फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है. यह एक लड़के की कहानी है, जिसका जीवन में कोई लक्ष्य तय नहीं होता है, लेकिन आर्मी ऑफिसर बनने के बाद उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. फिल्म काफी शानदार है.

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर ने डॉन बनाई थी. जो कि एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया था.

फिल्म पॉजिटिव के जरिए, फरहान ने सिनेमाघरों में एक नई लहर लाई थी. इस शॉर्ट फिल्म में उन्होंने एड्स से पीड़ित एक व्यक्ति और उसके प्रति उसके परिवार के रवैये की कहानी बताई. यह 2007 में रिलीज़ हुई और चार फिल्मों की श्रृंखला एड्स जागो का हिस्सा थी.

वहीं, फरहान अख्तर की दूसरी फिल्म डॉन 2 भी इसमें शामिल है. डॉन हिट होने के बाद इस दूसरी किस्त ने भी लोगों को खासा इंप्रेस किया था. इसके बाद अब इसकी तीसरी किस्त भी आने वाली है, जिसमें डॉन के रोल मं रणवीर सिंह नजर आएंगे.