Jan 29, 2024, 12:07 PM IST

एनिमल से लेकर 12वीं फेल तक इन फिल्मों ने अपने नाम किए कई फिल्म फेयर अवॉर्ड्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jyoti Verma

बेस्ट पॉपुलर फिल्म में 12वीं फेल ने फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है.

मनोज बाजपेयी की जोरम को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स में जीत हासिल की है.

वहीं, बेस्ट डायरेक्टर के लिए विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल में रणबीर कपूर को एनिमल के लिए फिल्म फेयर मिला है.

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स में विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए फिल्म फेयर मिला है.

बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल इन फीमेल में आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स में रानी मुखर्जी ने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के लिए बाजी मारी है.

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल मेल में विक्की कौशल को डंकी के लिए फिल्म फेयर मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस में शबाना आजमी को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए अवॉर्ड मिला है.

अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला है. उन्होंने फिल्म जरा हटके जरा बचके का गाना तेरे वास्ते लिखा था.

बेस्ट म्यूजिक के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मानन भारद्वाज, श्रेयस पुरनैक, जानी, भूपिंदर बाबल, असीम, हर्षवर्धन, गुरिंदर सीगल को एनिमल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला है.

भूपिंदर बाबल के अर्जुन वैली के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल में शिल्पा राव को पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग के लिए अवॉर्ड मिला है. 

बेस्ट स्टोरी के लिए अमिता राय को ओएमजी 2 के लिए अवॉर्ड मिला है. 

बेस्ट डायलॉग्स के लिए इशिता मोइत्रा को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए अवॉर्ड मिला है. 

बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए फिल्म फेयर से नवाजा गया है.