Jan 25, 2024, 08:02 AM IST

Fighter से पहले गल्फ देशों में बैन हो चुकी हैं ये 7 बॉलीवुड फिल्में

Saubhagya Gupta

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' पर खाड़ी देशों ने रिलीज को लेकर रोक लगा दी है. ये फिल्म केवल UAE में रिलीज होगी.

2023 में रिलीज हुई सलमान खान- कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को भी ओमान और कतर ने बैन कर दिया था. 

अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम साउदी अरब, कुवैत और कतर में बैन कर दी गई थी.

विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर पाकिस्तान सहिक कुवैत में बैन हुई थी. इसकी वजह बोल्ड सीन थे.

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड को कई मिडिल ईस्ट देशों में बैन कर दिया गया था. इसमें यूएई भी शामिल था.

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया था.

द कश्मीर फाइल्स को कतर जैसे कुछ खाड़ी देशों ने बैन कर दिया था पर रिलीज के कुछ हफ्ते बाद यूएई ने बैन हटा लिया था.

गॉड तुस्सी ग्रेट हो फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत ने रिलीज के हफ्ते बाद बैन कर दिया था.