Jul 30, 2023, 10:50 AM IST

बॉलीवुड में भी इंजीनियर्स का दबदबा, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन समेत इन 11 स्टार्स ने दिखाया है जलवा

Jyoti Verma

बॉलीवुड एक्टर अमोल पाराशर ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की थी. लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने अपना इंजीनियरिंग में करियर नहीं बनाया था.

जीतू भैया के नाम से फेमस एक्टर जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर से बीटेक ग्रेजुएट हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी एक्ट्रेस मयूरी कांगो को आईआईटी में एडमिशन मिला था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के लिए इस ऑफर को छोड़ दिया था.

एक्टर विक्की कौशल ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर शुरू कर दिया.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ने तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

कृति सेनन ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है. उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है.

सोनू सूद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. हालांकि बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और बाद में एक्टिंग में अपना करियर बनाया. 

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे, लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

एक्टर कार्तिक आर्यन ने नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की थी और बाद में उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख मोड़ लिया

गदर 2 फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने यूएस जाकर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था और कुछ साल बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.

आर माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना दम दिखाया.