अजय देवगन की इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे नोट, ओटीटी पर आज ही निपटा लें ये हिट मूवीज
Jyoti Verma
अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और वह अपनी शानदार फिल्मों, अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
अजय देवगन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था.
तो चलिए आज अजय देवगन के बर्थडे पर एक नजर डालते हैं उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर.
साल 2020 में आई अजय देवगन की हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने दुनिया भर में 362 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
लिस्ट में दूसरी फिल्म दृश्यम 2 है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 343 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग प्राप्त है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखें.
गोलमाल अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. यह फिल्म 90 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और फिल्म ने दुनिया भर में 310 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न हिट रही थी. सिंघम रिटर्न 90 करोड़ में तैयार हुई थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 220 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
हाल ही में रिलीज अजय देवगन और आर.माधवन स्टारर फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है. 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक 186.5 करोड़ का दुनिया भर में कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है.
बोल बच्चन भी अजय देवगन की शानदार फिल्मों में से एक है. 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 167 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को आईएमडीबी पर 5.6 की रेटिंग प्राप्त है.इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें.
अजय देवगन की फिल्म गोलमाल 3 भी हिट रही थी. 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 165 करोड़ का कारोबार किया था. इसे जियो सिनेमा पर देखें.
फिल्म रैड भी सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग प्राप्त है. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 154 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.
लिस्ट में फिल्म टोटल धमाल भी है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर कुल 4.2 की रेटिंग प्राप्त है और 105 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 228 करोड़ का दुनिया भर में कारोबार किया था. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें.
सन ऑफ सरदार फिल्म को आईएमडीबी पर 4.2 की रेटिंग प्राप्त है. 65 करोड़ में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 156 करोड़ का कलेक्शन किया था.ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.