Jun 27, 2024, 01:55 PM IST

फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद भी करोड़ों है अर्जुन कपूर की नेटवर्थ, जानें एक्टर से जुड़ी ये 7 बातें

Jyoti Verma

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. वह अक्सर ही अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में. 

आपको बता दें कि अर्जुन कपूर ने 10वीं तक पढ़ाई की है और वो 11वीं क्लास में फेल हो गए थे. इसके बाद एक्टर ने पढ़ाई छोड़ दी थी. 

इसके बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना काम शुरू किया था. उन्होंने फिल्म कल हो ना हो के लिए काम किया था. 

इसके बाद अर्जुन ने इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आईं थी फिल्म ने 46 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह हिट रही थी.

इसके बाद अर्जुन ने औरंगजेब, टू स्टेट, गुंडे, तेवर, की एंड का, हाफ गर्लफ्रेंड, मुबारकां, नमस्ते लंडन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

आपको बता दें कि अर्जुन ने 18 में से 14 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

एक्टर की नेटवर्थ की बात करें, तो वह 85 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. साथ ही वह रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 से 7 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं.

फिल्मों के अलावा अर्जुन इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं. 

इसके अलावा मुंबई में अर्जुन का आलीशान घर है उन्होंने बांद्रा में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है. 

अर्जुन कपूर गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं. एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियां है. जिसमें से उनके पास Mercedes ML350 है, जो कि करीब 1.64 करोड़ रुपये,  Audi Q5 और Honda CRV जैसी कई और कारें हैं. उनके पास 2.43 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मायबैक, लैंड रोवर डिफेंडर, जो कि करीब 1 करोड़ की है.

बता दें कि अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 15 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो वह बीते 5 सालों से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. हालांकि कई बार दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें सामने आती रहती हैं.