कभी स्कूल नहीं गई ये एक्ट्रेस, आज कर रही है बॉलीवुड पर राज, है 263 करोड़ की मालकिन
Jyoti Verma
आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रही हैं, जिन्होंने कभी स्कूली शिक्षा हासिल नहीं की है, लेकिन वह आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कटरीना कैफ की है. कटरीना बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं.
कटरीना आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था.
विदेश से भारत आईं कटरीना कैफ ने अपने खूबसूरत अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलों पर जगह बनाई हैं.
कटरीना के शुरुआती दिनों की बात करें, तो उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश बिजनेस है. वहीं, उनकी मां सुजैन एक वकील और चैरिटी वर्कर है. कटरीना के सात भाई बहन हैं.
कटरीना के पैरेंट्स के डायवोर्स के बाद उनकी मां ने ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया.
आपको बता दें कि कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गई हैं. उन्हें होम ट्यूटर के द्वारा घर पर ही पढ़ाया जाता था.
करियर को लेकर बात करें, तो उन्होंने 14 साल की उम्र में एक ब्यूटी पेजेंट जीता था और उसके बाद एक ज्वेलरी कैंपेन से मॉडलिंग शुरू की थी.
कटरीना लंदन फैशन वीक में बतौर मॉडल नजर आईं, उसके बाद वहां निर्माता कैजाद गुस्ताद ने उन्हें अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बूम में कास्ट किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.
उसके बाद कटरीना ने साया, टाइगर, मैंने प्यार क्यों किया, हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, अपने, पार्टनर जैसी कई फिल्मों में काम किया.
नेटवर्थ को लेकर बात करें, तो कटरीना फिल्मों के अलावा कई सोर्स से कमाई करती हैं.
एक्ट्रेस के-ब्यूटी ब्रांड की मालकिन हैं. जिससे वह अच्छी कमाई करती हैं. उसके अलावा वह एडवर्टाइजमेंट, इंस्टा पोस्ट, स्टेज शो से भी मोटी रकम कमाती हैं.
बता दें कि कटरीना का मुंबई के बांद्रा में एक 3 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 8.20 करोड़ है.
साथ ही कटरीना के पास लोखंडवाला में भी 17 करोड़ की प्रॉपर्टी है. बांद्रा में उनका 4 बीएचके पेंटहाउस है, जिसमें वह पति विक्की कौशल के साथ रहती हैं. इसके अलावा लंदन में उनका एक बंगला है, जो कि 7 करोड़ का बताया गया है.
आपको बता दें कि कटरीना एक फिल्म के लिए 12 करोड़ तक फीस चार्ज करती हैं और किसी एड के लिए वह 7 करोड़ तक फीस लेती हैं.
बता दें कि कटरीना आज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 263 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं.