Apr 16, 2024, 09:59 AM IST

मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तक, जानें लारा दत्ता से जुड़ी ये 7 खास बातें

Jyoti Verma

लारा दत्ता आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. वह बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं.

वहीं, आज लारा अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं, एक्ट्रेस का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. 

एक्ट्रेस एक आर्मी फैमिली से संबंध रखती हैं. उनके पिता एल के दत्ता रिटायर्ड विंग कमांडो हैं. 

लारा साल 1981 में बैंगलोर शिफ्ट हो गई थीं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में मुंबई यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की थी. 

बता दें कि लारा दत्ता हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश और कन्नड़ भाषा बहुत बेहतरीन तरीके से बोलना जानती हैं.

लारा ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और अपने देश का नाम रोशन किया था. 

एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म अंदाज से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट फीमेल डेब्यू मिला था.

उसके बाद उन्होंने मस्ती, डॉन 2, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, चलो दिल्ली, बेल बॉटम जैसी फिल्मों में काम किया है.

एक्ट्रेस के रिलेशनशिप को लेकर बात करें तो उन्होंने एक्टर मॉडल कैली दोर्जी को नौ सालों तक डेट किया था.लेकिन कुछ कारणों से दोनों का रिश्ता टूट गया

वहीं, उसके बाद एक्ट्रेस ने 2008 में, कुछ समय के लिए डिनो मोरिया को डेट किया, लेकिन 2009 में उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी डेरेक जेटर को डेट किया.

कई डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ सगाई की और 6 फरवरी 2011 को एक्ट्रेस ने उनसे शादी कर ली. बता दें कि कपल का एक बेटी भी है. 

एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 53 करोड़ है. 

काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी, जो कि 20 दिसंबर को इसी साल रिलीज होगी.