Aug 12, 2024, 04:03 PM IST
Sara Ali Khan के फैंस एक बार जरूर देखें ये 7 शानदार फिल्में
Jyoti Verma
सारा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं.
सारा अली खान आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था.
बता दें कि सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है. सारा नवाबी परिवार से संबंध रखती हैं.
सारा ने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पीसीओडी हो गया था, जिसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया था.
सारा ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे.
इसके बाद सारा ने फिल्म सिंबा में अभिनय किया था. यह तेलुगु फिल्म टेंपर की रीमेक थी.
सारा साल 2020 में इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई दिए थे.
साल 2021 में आई सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे ने खूब वाहवाही लूटी थी. यह एक बेहतरीन फिल्म थी.
वहीं, 2023 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके ने भी शानदार परफॉर्म किया था.
2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मुबारक भी सारा अली खान की फिल्मों में शामिल है.
अमेजॉन प्राइम पर मौजूद फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में एक्ट्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी का रोल अदा किया है.
Next:
Soldiers की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं ये 8 हसीनाएं
Click To More..