Jun 23, 2024, 05:03 PM IST

Bollywood की इन फिल्मों पर सबसे ज्यादा चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची

Saubhagya Gupta

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का 2016 की एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जो विवाद में रही. इसमें सेंसर बोर्ड ने 27 कट लगाए.

उड़ता पंजाब फिल्म में 94 कट लगाए गए थे. फिल्म पंजाब में चल रहे ड्रग्स रैकेट को उजागर करती है.

सैफ अली खान स्टारर फिल्म कालाकांडी के सेंसर बोर्ड ने 73 सीन पर कैंची चला दी थी. ये 2018 में आई थी.

हैदर फिल्म के 41 सीन पर कैंची चली थी. फिल्म 1990 के दशक के कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी थी.

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 बीते साल आई थी. फिल्म में कुल 27 मोडिफिकेशंस हुए थे और इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया था.

क्या कूल हैं हम 3 को ए सर्टिफिकेट देने के साथ ही साथ सेंसर बोर्ड ने इसके 150 सीन काट दिए थे.

मिस लवली साल 2012 में आई थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 157 कट लगाए थे.

ग्रेट ग्रैंड मस्ती अपने डबल मीनिंग वाले डायलॉग को लेकर विवाद में रही. इस फिल्म के 218 सीन काटे गए थे.

मस्तीजादे ऐसी फिल्म है जिसमें सबसे ज्यादा कट लगाए गए थे. इसके 381 सीन को काट दिया गया था.