Aug 12, 2024, 06:56 PM IST

'हीरामंडी' से ज्यादा हीरा साबित हुई 2024 की ये सीरीज, OTT पर किया धमाल

Jyoti Verma

इस साल कई महंगी और बड़ी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, जिन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. 

वहीं, आज हम एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है और इसने कई बड़े बजट और बड़े स्टार्स के शो को मात दी है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंचायत की. ऑरमैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के पहले 6 महीनों में ओटीटी पर पंचायत को सबसे ज्यादा बार देखा गया है. 

इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ शो का तीसरा सीजन ऑरमैक्स के अनुसार 28.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

पंचायत ने हीरामंडी को भी मात दे दी है. हीरामंडी को 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिससे वह दूसरे स्थान पर है.

संजय लीला भंसाली की यह सीरीज 250 करोड़ के बड़े बजट में तैयार की गई थी और यह सबसे महंगी वेब सीरीज में से एक है. 

इसके अलावा इंडियन पुलिस फोर्स को 19.5 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह तीसरे स्थान पर है.

ऑरमैक्स के मुताबिक 17.8 मिलियन व्यूज के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 चौथे स्थान पर है. 

पंचायत में एक्ट्रेस जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सांविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और पंकज झा अहम भूमिका में नजर आए हैं. 

पंचायत में नजर आने वाले एक्टर्स ज्यादा जाने माने नहीं है और यह शो रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से 30 करोड़ में तैयार किया गया है. 

वहीं, दूसरी ओर देखा जाए तो हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा जैसी बड़ी एक्ट्रेस हैं. 

पंचायत शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसकी कहानी को भी खूब सराहना मिली है. सीरीज में गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी चीज को शानदार तरीके से दिखाया गया है.