Jun 5, 2024, 07:51 AM IST

इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, फुटपाथ पर गुजारे दिन, 9 साल तक नहीं दी कोई हिट, आज है 6300 करोड़ का मालिक

Jyoti Verma

बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है और आखिर में उन्हें अपनी मेहनत का रिजल्ट अच्छा मिला है और वो इंडस्ट्री के स्टार बने हैं.

वहीं, आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि आज एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करता है और भारत का सबसे अमीर एक्टर है. लेकिन इससे पहले एक वक्त ऐसा भी था, जब एक्टर फुटपाथ पर सोया और 9 सालों तक कोई भी हिट फिल्म नहीं दी. 

दरअसल, हम हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की. जो कि बीते 30 सालों में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बने हैं. 

सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ किंग खान तीन दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. 

इसके चलते वह शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं और वह भारत के सबसे अमीर एक्टर भी है. 

ब्लूमबर्ग के अनुसार शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6300 करोड़ रुपये से ज्यादा. इसकी तुलना में सलमान खान और आमिर की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपये और 1500 करोड़ रुपये है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 3300 करोड़ है. साउथ एक्टर नागार्जुन की कुल संपत्ति 3100 करोड़ बताई जाती है. 

बता दें कि शाहरुख खान का जन्म अपर मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनकी मां एक सरकारी कर्मचारी थीं और उन्होंने दिल्ली के बेस्ट स्कूलों में शिक्षा हासिल की. 

उसके बाद किंग खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ाई की. 

इसके बाद शाहरुख खान एक्टिंग में अपना स्ट्रगल शुरू किया. उन्होंने पहले टीवी में एक्टिंग की और उसके बाद फिल्मों में कदम रखा. 

इस दौरान उनको लेकर बताया जाता है कि स्टार बनने से पहले वह कई बार फुटपाथ पर सोए और रेलवे स्टेशन पर रहे, क्योंकि उनके पास कहीं और जाने के लिए पैसे नहीं थे. 

उसके बाद किसी भी तरह से उन्होंने बांद्रा के बैंडस्टैंड पर अपना घर मन्नत खरीदा, जिसकी कीमत और करोड़ों रुपये में है. 

2010 के मीड में शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बन गए थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई सबसे बड़ी हिट फिल्में दी थी, जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में शामिल हैं.

लेकिन बाद के लगभग 9 सालों तक उनकी कोई हिट फिल्में नहीं आई. उसके बाद चार सालों तक शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल से लेकर जीरो तक कई फ्लॉप फिल्में दी. 

उसके बाद एक्टर ने 2018 से ब्रेक लिया और इस बीच कोरोना महामारी का भी बॉलीवुड पर असर रहा. वह 2023 तक यानी की पांच साल फिल्में से दूर रहे और नौ साल तक कोई हिट फिल्म नहीं दी.

उसके बाद 2023 में उन्होंने पहली हिट फिल्म पठान दी और दूसरी हिट जवान रही, दोनों फिल्मों को मिलाकर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ और आखिरी फिल्म डंकी थी, जिसने 470 करोड़ की कमाई की. 

शाहरुख रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग नाउ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी.