सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई कंगना की ये फिल्म, पहले ही हफ्ते में बंद हुई स्क्रीनिंग, हुआ भारी नुकसान
Jyoti Verma
क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जैसी फिल्मों में अपने अमेजिंग परफॉर्मेंस से नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कंगना रनौत ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी देखीं हैं.
इन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में नॉक आउट, नो प्रॉब्लम, गेम, रेडी, रास्कल्स, तेज, रज्जो, रिवॉल्वर रानी आई लव एनवाई, कट्टी बट्टी, सिमरन जैसी फिल्में शामिल हैं.
लेकिन कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक एक्शन थ्रिलर तेजस है. इस फिल्म में एक्ट्रेस इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल का रोल अदा किया था.
फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. जिसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्र, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायरल अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
एंटरटेनमेंट पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 70 करोड़ में बनी तेजस ने अपने बजट का 90 प्रतिशत नुकसान झेला था. फिल्म ने भारत में सिर्फ 6.2 करोड़ का कलेक्शन किया और दुनिया भर में इसने 8.05 करोड़ कमाए थे.
फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थै और एक भी टिकट न बिकने के चलते थिएटर्स मालिकों ने फिल्म को पहले सप्ताह में ही स्क्रीनिंग से हटा दिया था.
फिल्म की असफलता के चलते कंगना ने दर्शकों से थिएटर्स में जाकर मूवी देखने का अनुरोध भी किया था.
सर्वेश मेवाड़ा की डायरेक्शन डेब्यू और रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी मूवीज के तहत तैयार हुई तेजस बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल से टकराई थी.
जहां कंगना रनौत की तेजस बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई, वहीं, 12वीं फेल एक शानदार हिट रही. 20 करोड़ में बनी 12वीं फेल ने 70 करोड़ का कलेक्शन किया.
इन सभी के बीच कंगना हाल ही में बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गई हैं.
काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. एक्ट्रेस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल करते हुए दिखाई देंगी.