Feb 19, 2024, 01:21 PM IST

घर से भागे इन 8 कलाकारों ने शुरू में झेलीं मुश्किलें, फिर बॉलीवुड में जमा ली धाक

Jyoti Verma

मल्लिका शेरावत ने घर छोड़कर अपने बॉलीवुड अभिनय करियर को आगे बढ़ाया और फिल्म उद्योग में प्रवेश करने पर अपना नाम रीमा से बदलकर मल्लिका रख लिया.

15 साल की उम्र में कंगना रनौत ने अपना घर छोड़कर मुंबई आ गई थी और इस दौरान उन्होंने कई मुश्किलों को पार करते हुए बॉलीवुड में अपना नाम कमाया. 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विजय वर्मा ने खुलासा किया कि वह घर से भाग गए क्योंकि उनके पिता ने उन्हें एक्टिंग के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी थी.

नसीरुद्दीन शाह स्टार बनने का बड़ा सपना लेकर मुंबई गए थे. 

कथित तौर पर राजेश खन्ना ने अभिनेता बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था.

कन्नड़ एक्टर यश जो कि अपनी सुपरहिट फिल्म केजीएफ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए घर से 300 रुपये लेकर भाग गए थे.

सोनू सूद भी अपने घर से भागकर मुंबई एक्टर बनने के लिए आए थे और वो अपने अभिनय में कामयाब रहे.

कार्तिक आर्यन ने भी अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए घर से भाग गए थे. करियर के शुरुआती दिनों में वे 12 लड़कों के साथ रहते थे.