Dec 16, 2023, 03:08 PM IST

जानें कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस? जहां पढ़ते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे

Jyoti Verma

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना साल 2003 में हुई थी. इस स्कूल में बॉलीवुड के तमाम सितारों के स्टार किड्स पढ़ाई करते हैं.

हालांकि क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस कितनी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से लेकर 7वीं क्लास तक की सालाना फीस एक लाख 70 हजार रुपये है.महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 14,000 रुपये बैठती है

आठवीं से 10वीं क्लास की आईसीएसई की एनुअल फीस 1,85,000 रुपये है। इसी तरह क्लास 8 से 10 की आईजीसीएसई की एनुअल फीस 5.9 लाख रुपये है.

वहीं, क्लास 11 और 12 की आईबीडीपी बोर्ड की एनुअल फीस 9.65 लाख रुपये है. बीते 20 सालों से दुनिया के बेस्ट स्कूलों की लीग में पहुंच गया है. 

इस स्कूल में 60 क्लास हैं और हर क्लास रूम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल क्लॉक्स. इसके साथ ही स्कूल में टेनिस, बास्केटबॉल कोर्ट के साथ ही आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए भी अनेकों विकल्प हैं.  इसका प्ले ग्राउंड 2.3 एकड़ में फैला है और भी कई फैसिलिटी मौजूद हैं.

वहीं, आपको बता दें कि बीते दिन धीरूभाई अंबानी का एनुअल फंक्शन था, जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा था.  इस दौरान तमाम सितारे नजर आए थे.

वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं. वहीं, बीते दिन धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन था, और इस दौरान आराध्या ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी.

इसके साथ ही इस स्कूल में शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम खान भी पढ़ता है और उन्होंने भी एनुअल फंक्शन के दौरान शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

इसके अलावा करण जौहर के जुड़वा बच्चे भी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.

लिस्ट में शाहिद कपूर का नाम भी शामिल हैं. उनकी बेटी भी धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं.

करीना कपूर के छोटे नवाब यानी की उनका बेटा तैमूर भी धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.

वहीं, क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी भी इस स्कूल में पढ़ती हैं और उन्होंने भी स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म किया था.