Apr 16, 2023, 02:30 PM IST

वो सवाल जिसका जवाब देकर 'मिस यूनिवर्स' बनी थीं Lara Dutta

Shreya Tyagi

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज यानी 16 अप्रैल को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

एक्ट्रेस 'अंदाज', 'पार्टनर', 'भागम भाग', 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं.

साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया था. महज 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ये खिताब अपने नाम कर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था.

एक्ट्रेस के खास दिन पर आइए जानते हैं क्या था वो सवाल जिसके जवाब से इम्प्रेस होकर जजेस ने लारा को मिस यूनिवर्स का विजेता घोषित कर दिया था.

दरअसल, साल 2000 में साइप्रस में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मिस यूनिवर्स का प्रोग्राम महिलाओं के प्रति अपमानजनक है.

वहीं, उस दौरान भारत से लारा दत्ता, वेनेज़ुएला से क्लाउडिया मोरेनो और स्पेन की हेलेन लिंडेस मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में पहुंची थीं.

लारा दत्ता से पूछा गया, 'बाहर मिस यूनिवर्स पीजेंट को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए एक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में आप लोगों को कैसे बताएंगी कि ये बात गलत है?'

जवाब में लारा ने कहा था, 'मिस यूनिवर्स पीजेंट जैसे कॉन्टेस्ट हम जैसी युवा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच देते हैं.'

एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा मंच जो हमें उन फील्ड्स में आगे बढ़ने का हौंसला दे जिसमें हम वाकई जाना चाहते हैं, फिप चाहे वो एंटरप्रेन्योरशिप हो, आर्म्ड फोर्स हो या फिर पॉलिटिक्स हो.'

लारा दत्ता ने कहा था, 'ये प्लेटफॉर्म हमें अपनी राय व्यक्त करने का मौका तो देता ही है, साथ ही हमें मजबूत और स्वतंत्र भी बनाता है जैसे कि हम आज हैं.'

अदाकार के इस जवाब के बाद जजेस ने उनकी जमकर तारीफ की थी.