Apr 9, 2024, 03:21 PM IST

Lok Sabha Election 2024: रियल लाइफ पॉलिटिशियन का रोल निभा चुके हैं ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स

Jyoti Verma

2021 में आई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में ऋचा चड्ढा ने मायावती का रोल अदा किया था. 

साल 2019 में आई फिल्म ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे का रोल अदा किया था. 

साल 2022 में आई फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय किया था. 

लिस्ट में कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का नाम भी शामिल है, जिसमें एक्ट्रेस ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल अदा किया था. इस फिल्म में जयललिता की जर्नी को दिखाया गया है. 

2024 में आई फिल्म मैं अटल हूं पंकज त्रिपाठी ने बीजेपी लीडर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका अदा की थी. 

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय ने देश का हालिया प्रधानमंत्री पीएम मोदी का रोल निभाया है. 

फिल्म सरदार में परेश रावल ने देश के लौह पुरुष कहे जाने वाले राजनेता सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अदा की है. 

लिस्ट में कंगना रनौत की दूसरी फिल्म इमरजेंसी भी शामिल है. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म जून के महीने में इसी साल रिलीज होगी. 

एक्टर रणदीप हुड्डा हाल ही में फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्वातंत्रता सेनानी और पॉलिटिशियन वीर दामोदर सावरकर की भूमिका अदा की है. 

फिल्म इंदु सरकार में नील नितिन मुकेश ने संजय गांधी का रोल निभाया था. 

एक्टर अर्जुन माथुर ने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में राहुल गांधी का किरदार अदा किया था.