पॉलिटिक्स में फेल हो चुके हैं ये 6 एक्टर्स, लोकसभा चुनाव में देखा था हार का मुंह
Jyoti Verma
बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जिन्हें बतौर पॉलिटिशियन लोगों ने स्वीकार नहीं किया है. इन एक्टर्स को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
लिस्ट में पहला नाम राजेश खन्ना का है. उन्होंने 1991 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें लालकृष्ण आडवाणी से हार का सामना करना पड़ा था.
लिस्ट में दूसरा नाम एक्ट्रेस गुल पनाग का है. उन्होंने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी. एक्ट्रेस ने साल 2014 का आम आदमी पार्टी की टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ा था, लेकिन किरण खेर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर ने भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने मुंबई के उत्तर पश्चिम से एमएनएस के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना के गजानन कीर्तिकर से हार का सामना करना पड़ा था.
लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का नाम भी शामिल है. उन्होंने साल 2014 में लोकसभा चुनाव में जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह ने उन्हें हरा दिया था.
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार का सामना करना पड़ा था.
एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट से लखनऊ में चुनाव लड़ा था और बीजेपी के नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.