May 24, 2024, 01:58 PM IST
कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में श्याम बेनेगल की 1976 की फिल्म मंथन का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के रीस्टोरेशन में वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया था.
इन सभी के बाद फिल्म को भारत में 1 और 2 जून 2024 को 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
मंथन डेयरी प्रोडक्ट की शुरुआत की एक काल्पनिक कहानी है, जिसने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक वाले देश में बदल दिया था.
मंथन भारत की पहली क्राउडफंडेड फिल्म है.प्रति 5, 00,00 डेयरी किसानों ने फिल्म के निर्माण के लिए 2 रुपये का योगदान दिया था.
फिल्म में गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, डॉ मोहन अगाशे, कुलभूषण खरबंदा, अनंत नाग और आभा धूलिया जैसे कई नजर आए थे. इस फिल्म का म्यूजिक वनराज भाटिया ने दिया था.