Jun 1, 2024, 03:28 PM IST
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से हिट हो गए थे, जिसमें से ऋतिक रोशन, ऋषि कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं और दोनों ही एक्टर्स बॉलीवुड में हिट रहे हैं.
वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिनकी पहली फिल्म हिट रही, लेकिन बाद में उन्होंने कॉर्पोरेट की दुनिया में कदम रख लिया और फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अपने चॉकलेट बॉय लुक के लिए फेमस हुए एक्टर गिरीश कुमार की, जिन्होंने 2013 में प्रभु देवा की फिल्म रमैया वस्तावैया से डेब्यू किया था. यह तमिल हिट नुव्वोस्तानंते नेनोद्दंतना की रीमेक थी.
रमैया वस्तावैया में गिरीश के साथ श्रुति हासन और सोनू सूद भी नजर आए थे. फिल्म के गानों ने रिलीज होते ही घूम मचा दी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
कम बजट में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म रमैया वस्तावैया ने अपनी लागत से 40 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई की थी. वहीं, इस फिल्म को लोगों ने टीवी पर भी काफी पसंद किया था.
फिल्म रमैया वस्तावैया के बाद 2016 में फिल्म लवशुदा में काम किया और उसके बाद महज 27 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी.
लवशुदा की रिलीज के आसपास गिरीश ने अपने बचपन की दोस्त और लवर कृष्णा से शादी कर ली, लेकिन एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी और न ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर कोई जानकारी शेयर की थी.
एक्टर की शादी को लेकर खुलासा साल 2017 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था. इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में गिरीश के हवाले से कहा गया था कि उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए ऐसा किया था क्योंकि उन्हें लगा मैरिड टैग एक रोमांटिक एक्टर के करियर को इफेक्ट कर सकता है.
एक्टर ने कहा था कि कृष्णा थोड़ा डाउट में थी, लेकिन उन्होंने मेरे काम को समझा, लेकिन अब मैं दुनिया के सामने उसके बारे में बताना चाहता हूं और ऑफिशियल तौर पर उसके लिए अपने प्यार को स्वीकार करता हूं.
गिरीश फिल्म निर्माता और टिप्स इंडस्ट्रीज के सह मालिक कुमार तौरानी के बेटे हैं. 2016 में एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश टिप्स को संभालने में अपने पिता और चाचा रमेश तौरानी का साथ दे रहे हैं.
वह अभी टिप्स इंडस्ट्रीज में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO) के तौर पर काम कर रहे हैं, जो उन्हें 4700 करोड़ रुपये की फिल्म निर्माण, डिस्ट्रीब्यूटर और म्यूजिक कंपनी का उत्तराधिकारी बनाता है.
पर्दे के पीछे काम करते हुए गिरीश पोन्नियिन सेल्वन सीरीज और मैरी क्रिसमस जैसी फिल्मों की मार्केटिंग और प्रोडक्शन में शामिल रहे हैं.