May 18, 2024, 04:11 PM IST
इन फिल्मों में नहीं था कोई इंटरवल, आखिरी सीन तक नहीं झपकी दर्शकों की पलकें
Saubhagya Gupta
कुछ फिल्में ऐसी भी बनी हैं जिसमें इंटरमिशन यानी कि इंटरवल दिया ही नहीं गया. फिल्म एक बार शुरू हुई तो खत्म होने के बाद ही लोग सीट से उठ पाए थे.
1969 में आई सुपरस्टार राजेश खन्ना की मूवी इत्तेफाक में सस्पेंस और ट्विस्ट तो था ही पर इस फिल्म में कोई इंटरवल नहीं था.
धोबी घाट फिल्म की लंबाई 95 मिनट्स थी. कम समय के कारण इस फिल्म में इंटरवल नहीं रखा गया होगा.
ट्रैप्ड में राजकुमार राव ने शानदार एक्टिंग की थी. इस थ्रिलर मूवी में कोई इंटरवल नहीं है.
मैरी क्रिसमस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें इंटरमिशन नहीं दिया है. ये इसी साल रिलीज हुई थी.
कनेक्ट नयनतारा की हॉरर थ्रिलर मूवी है. 99 मिनट लंबी फिल्म में भी इंटरवल नहीं दिया गया था.
डेल्ही बैली फिल्म की लंबाई मात्र 98 मिनट थी. कम लंबाई की फिल्म होने की वजह से इसमें भी इंटरवल नहीं दिया गया.
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म वॉर्निंग में भी कोई इंटरवल नहीं था. ये फिल्म महज 28 मिनट की है.
Next:
कार्तिक ही नहीं ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ये 4 स्टार्स छोड़ चुके हैं शुगर,एक ने 25 साल से नहीं चखा स्वाद
Click To More..