Jul 25, 2023, 12:14 PM IST

असल जिंदगी पर आधारित हैं ये टॉप 12 फिल्में, मिला है ऑडियंस का भरपूर प्यार, एक भी न करें मिस

Jyoti Verma

हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर इन दिनों काफी चर्चा में है. क्रिस्टोफर नोलेन की यह फिल्म जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है, जिसने एटॉमिक बॉम्ब का निर्माण किया था.

फिल्म शिंडलर्स लिस्ट वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान एक जर्मन उद्योगपति और नाजी पार्टी का सदस्य पोलैंड में ज्यूइश लोगों के साथ अत्याचार देख अपने ज्यूइश कर्मचारियों को बचाता है. 

आमिर खान की फिल्म दंगल  भारतीय रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है. 

द साउंड ऑफ म्यूजिक एक नन के जीवन पर आधारित है, जो सात अनाथ बच्चों की देखभाल करती है, जिसके बाद बच्चे नन के साथ स्नेह भाव से रहने लगते हैं.

नो वन किल्ड जेसिका फिल्म जैसिका लाल के हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसमें रानी मुखर्जी और विद्या बालन ने अभिनय किया था.

फिल्म पान सिंह तोमर एक आर्मी ऑफिसर पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित है, जो बाद में कुछ कारण से बागी बन जाता है. फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने एक्ट किया था.

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म मैरी कॉम भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक्ट किया था. 

1982 में रिलीज हुई फिल्म महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म है. 

फिल्म शेरशाह भी इस लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी है. फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

आलिया भट्ट की फिल्म राजी भारतीय जासूस, जो कि 1971 के पाकिस्तान गई थी और भारत को कुछ जरूरी सूचनाएं देकर मदद की थी.

फिल्म बाटला हाउस ऑपरेशन बाटला हाउस पर आधारित है, जो कि साल 2008 में 19 सितंबर को घटी थी. इसमें जॉन अब्राहम ने भूमिका अदा की थी.

फिल्म मिशन मंगल जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह मार्स ऑर्बिटर मिशन में इसरो की टीम पर आधारित है.